सड़क हादसा में बाइक सवार युवक की मौत


पुलिस ने टेलर को किया जप्त

  टेलर मालिक ने पुलिस को धमकाया

भरतपुर|जयपुर नेशनल हाईवे हलेना थाना के गांव बेरी के पास रात्रि को एक टेलर ने बाइक सवार युवक को कुचल डाला और ट्रेलर चालक टेलर को लेकर मौके से भाग गया। जिसका पुलिस ने पीछा कर भुसावर थाना के गांव हिंगोटा से पकड़ा। जहां टेलर मलिक ने पुलिस को धमकाया कि ट्रेलर नहीं दूंगा आप वापस चले जाओ वरना कुछ भी हो सकता है। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से टेलर को मालिक से छुड़ाकर हलेना थाना पर लाए और उसे जप्त किया। सड़क हादसा में गांव बेरी निवासी 34 वर्षीय संजय मीणा और संजू पुत्र नमी सिंह मीणा की मौत हो गई जिसका पोस्टमार्टम 3 सितंबर को हलेना के अस्पताल में होगा


यह भी पढ़ें :  बयाना में बैंड बाजों के साथ महिलाओं ने निकाली महिला कलश यात्रा, लोगों ने किया स्वागत व पुष्प वर्षा
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now