पक्षी मित्र परिंदा अभियान का शुभारंभ


लालसोट 29 अप्रैल। सामाजिक सरोकार के तहत आयोजित हो रहे परिंदा अभियान का एवं पशुओं के पानी के अभियान का शुभारंभ लालसोट के सुरक्षित नगर एवं कृपा सागर बालाजी मंदिर परिसर संत कपिल दास आश्रम पर किया गया। इस दौरान पक्षियों के लिए पानी के परिंडे एवं पशुओं के लिए पानी की व्यवस्था प्रतिदिन पानी भरने की जिम्मेदारी स्थानीय लोगों को दी गई।
इस दौरान समाजसेवी उत्तम चंद जैन, ओम सैन, राजेंद्र खिरनी वाले, आशीष शर्मा अध्यापक, वैद्य सत्यनारायण गुप्ता, डॉक्टर चंद्रप्रकाश कुशवाह, पंडित नरसी, पंडित युवराज, अरविंद शर्मा मनोज गौतम, अनिल नक्शे वाले आदि लोगों ने सेवाऐ दी। उन्होने अन्य लोगों से भी पशु पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था करने की अपील की।


यह भी पढ़ें :  रक्तदान शिविर में 25 यूनिट रक्त एकत्र
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now