साहूनगर स्कूल में लगाये परिण्डे


सवाई माधोपुर 6 मई। गर्मी के मौसम मे पक्षियों के लिए पेयजल की व्यवस्था के तहत उड़ान समूह ने 6 मई को परिण्डा अभियान के तहत महात्मा गांधी राजकीय विधालय साहूनगर मंे पक्षियों के लिए पानी के परिण्डे लगाये।
उड़ान के नीरज मीणा ने बताया कि इस अवसर पर अति. जिला शिक्षा अधिकारी एजाज अली, प्रधानाचार्य ओम प्रभा आर्य, उप प्रधानाचार्य निशु अग्रवाल, ईदरिश अली खान, संतोष शर्मा, कमलेश मीना, बलराज उपमन्यु, अध्यापक विजेंद्र पाल सिंह, चन्द्रप्रकाश वर्मा, सुमेर सिंह, राजेन्द्र शर्मा, रोहित महावर, कनकलता सीठा के सहयोग से वृक्षों पर परिण्डे बांधकर प्रतिदिन जल व्यवस्था सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी ली। अध्यापक निशु अग्रवाल, राजेन्द्र शर्मा ने अपने आवास के आसपास भी पक्षियों के परिण्डे लगाने के लिए सहयोग करने का वचन किया।


यह भी पढ़ें :  विधायक बहादुर सिंह कोली ने डिप्टी सीएम दीया कुमारी को भेजा 26 सडकों प्रस्ताव
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now