राजकीय महाविद्यालय मे पक्षियों हेतु बांधे परिंडे


भीलवाड़ा।अपना संस्थान एवं मा.ल.वर्मा राजकीय महाविद्यालय के सयुंक्त तत्वावधान में पक्षियों हेतु विद्यालय परिसर में परिंडे बांधने का कार्य किया गया। इस दौरान परिण्डों में पानी भरने के साथ ही सभी ने सक्रिय रहकर इस गर्मी के मौसम में प्राणिमात्र की सेवा करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजकुमार चतुर्वेदी, डाॅ बीएल जागेटिया, प्रशासनिक अधिकारी शिव नुवाल, डा आरसी कीर, डाॅ आरके लढ्ढा, डाॅ अश्विनी जोशी, प्रो. भगवान दास, नारायण जागेटिया, श्याम राठौड़, साधना मेलाना, संजय राठी, श्रृष्टि राठौड़, शिव मेलाना, योगेश दाधीच उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ें :  बीजेपी नेता अतर सिंह पगारिया ने केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन लाल मेघवाल एवं जल मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से की शिष्टाचार भेंट
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now