चौथ का बरवाड़ा 23 मई। पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए स्काउट गाइड ने विभिन्न स्थानों पर परिंडे लगाए जिसमें आम लोगों ने भी सहयोग किया।
ब्लॉक सचिव मुकेश कुमार मीणा ने बताया कि हिन्दुस्तान स्काउट्स एण्ड गाइड्स राजस्थान राज्य के तत्वावधान में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चौथ का बरवाड़ा में ग्रीष्मकालीन अभिरुचि एवं कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें महिलाओं को सिलाई मेहंदी ब्यूटीपार्लर डांस ड्राइंग हारमोनियम ढोलक वादन इंग्लिश स्पोकन हस्तकला इत्यादि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
भीषण गर्मी को देखते हुए विद्यालय के स्काउट गाइड व शिवरार्थियों द्वारा कस्बे में पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए विद्यालय परिसर सहित विभिन्न स्थानों पर मिट्टी के बने परिंडे लगाए गए और उनमें नियमित रूप से पानी भरने की जिम्मेदारी ली गई ताकि भीषण गर्मी में पक्षियों की प्यास बुझ सके। इस अवसर पर पीईईओ मदन लाल मीना, स्वाति शर्मा पृथ्वीराज मीणा, बाबूलाल मीणा, नवीन, विनोद कुमार सहित स्काउट गाइड एवं समर कैंप के प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।