बिड़ला परिवार ने माता की पुण्य स्मृति में किया देव वृक्ष पीपल का पौधारोपण


11 पौधे ट्री गार्ड सहित लगाए, सुरक्षा की ली जिम्मेदारी, प्लास्टिक उपयोग नहीं करने का लिया संकल्प

भीलवाडा। शहर के आरसी व्यास कॉलोनी सेक्टर 9 में स्वर्गीय श्रीमति शांतादेवी बिड़ला की पुण्य स्मृति में देव वृक्ष पीपल का पौधारोपण किया गया। 11 पौधे ट्री गार्ड सहित लगाए और उनके बड़े होने तक सुरक्षा की जिम्मेदारी ली साथ ही सभी लोगों ने प्लास्टिक की थैली उपयोग नहीं करने का संकल्प लिया। क्षेत्र वासियों की ओर से इस अवसर पर आह्वान किया गया कि पर्यावरण संरक्षण एवं ग्लोबल वार्मिंग से मानव को बचाने हेतु संसार के नागरिकों को अपने पूर्वजों के पुण्य स्मरण में कम से कम एक देव वृक्ष पीपल, बरगद, गूलर और पाकड अवश्य लगायें। सर्वाधिक प्राकृतिक ऑक्सीजन इन्हीं वृक्षों से मानव को प्राप्त होता है। पौधारोपण कार्यक्रम में बिरला परिवार के परिवारजन और अनिल खेमका, कैलाश राठी, रामदयाल जाट, राजेंद्र असावा, दीपक तुरकिया, रमेश सुदानी, विनोद कोठारी एवं मुस्कान टीम के सभी सदस्य उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ें :  डीएमएफटी की बैठक आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now