कुशलगढ़| बडोदिया में श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर बडोदिया में प्रथम तीर्थंकर भगवान श्री आदिनाथ के जन्म व तप कल्याणक महोत्सव पर बडोदिया के मुल नायक भगवान श्री आदिनाथ की प्रतिमा पर प्रथम कलशा रोहण समर जैन, नितेश जैन पुत्र अम्रतलाल जैन परिवार द्वारा किया गया वही पांडुकशिला पर प्रतिमा विराजमान करने व शांतिधारा का सौभाग्य नय तलाटी ,पंकज तलाटी पुत्र रतनपाल तलाटी ने प्राप्त किया । जिसके उपरांत श्रीजी को गंधकुटी में विराजमान कर गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई । शोभयात्रा नई आबादी में संदीप जैन पुत्र अम्रतलाल जैन के वहां पहुंची जहां पर जैन परिवार द्वारा जलपान कराया गया । शोभायात्रा वहां से जैन नोहरे में पहुंची जहां आशिष भैया तलाटी के निर्देशन में व शीतल तलाटी एवं अनुप जैन के संगीतमय भक्ति गीतों से श्री आदिनाथ भगवान की पुजन व भगवान के पांच कल्यामक के अर्घ्य पूण्यार्जक परिवार ने चढाएं । सांय मान्य जैन पुत्र प्रियंक जैन परिवार द्वारा भगवान का झुला झुलाया गया तथा महा आरती राकेश जैन पुत्र महेन्द्र जैन परिवार द्वारा की गई । संचालन आशिष भैया तलाटी व राजेश तलाटी ने सयुक्त रूप से किया । इससे पुर्व शनिवार रात्रि भगवान के जन्म कल्याणक महोत्सव के पावन असवर पर भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें बडी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे ।