बडोदिया, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। आचार्य श्री विद्यासागरजी महाराज व निर्यापक श्रमण मुनि पुंगव सुधासागरजी महाराज के आशिर्वाद व प्रतिष्ठाचार्य प्रदीप भैया सुयश अशोक नगर के निदैशन में तैयार हो रहे वागड के सबसे बडे वीरोदय तीर्थ पर प्रथम तीर्थंकर भगवान श्री आदिनाथ का जन्म व तप कल्याणक महोत्सव मनाया । वीरोदय तीर्थ कमेटी के उपाध्यक्ष राजेश गांधी व संकेत जैन ने बताया कि सर्व प्रथम मुल नायक भगवान श्री आदिनाथ की प्रतिमा पर प्रथम कलश दोसी चंद्रकांत जैन, मणिदेवी जैन समस्त परिवार बागीदौरा, द्वितीय कलश शाह आदेश्वर जैन, लक्ष्मीलाल जैन समस्त परिवार बाहुबली कॉलोनी, तीसरा कलश पिण्डारमिया मोहनलाल जैन पुत्र छगनलाल जैन समस्त परिवार परतापुर, चौथा कलश शाह प्रदुम्न जैन पुत्र केसरीमल जैन समस्त परिवार रातितलाई बांसवाड़ा, वोरा आदेश्वर जैन जोधराज जैन समस्त परिवार, भराड़ा सौर्य जैन पुत्र जम्बू जैन जैन परिवार कालिंजरा, पांचवा कलश पंचोरी मयूर जैन, अरविंद जैन, समस्त परिवार नौगामा, छटवा कलश शैलेंद्र कुमार जैन, रमेश चंद्र जैन समस्त परिवार द्वारा कलशारोहण के माध्यम से श्री जी का जलाभिषेक व शांतिधारा की गई । जिसके उपरांत शाह आदेश्वरर जैन परिवार ने श्रीजी को गंधकुटी में विराजमान किया तथा पुरे वीरोदय परिसर में गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई । तथा पालना झुलाने व महाआरती का आयोजन किया गया । यहां आने वाले श्रद्धालुओं लिए भरत सवोत परिवार बाहुबली कॉलोनी द्वारा वात्सल्य भोज का आयोजन किया गया । आभार वीरोदय तीर्थ कमेटी के अध्यक्ष मोहनलाल पिण्डारमिया ने माना।

उनियारा, टोंक, राजस्थान