शंकरगढ़ के प्राथमिक विद्यालय हिनौती पाण्डेय में मनाई गई गांधी व शास्त्री की जयंती
प्रयागराज। शिक्षा विभाग ने अपने सालाना कैलेंडर में 2 अक्टूबर को अवकाश और उत्सव लिखकर असमंजस की स्थिति पैदा कर दी थी। वहीं अब आदेश जारी किया है कि गांधी जयंती पर 2 अक्टूबर को स्कूल खुले रहेंगे और इस दौरान शिक्षकों के साथ विद्यार्थियों की उपस्थिति भी अनिवार्य होगी। जिसके तहत सोमवार को बीआरसी शंकरगढ़ के अंतर्गत हिनौती पांडे गांव के प्राथमिक विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम संचालित हुए। स्कूल के शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राओं ने मिलकर स्कूल में साफ सफाई का अभियान चलाया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। देश के लिए उनके महान योगदान को याद किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ स्कूल की शिक्षिकाएं अनीता सिंह, सिंधु सिंह,दीक्षा यादव, स्कूल के कर्मचारीगणों के अलावा ग्राम वासी अशोक तिवारी, शैलेंद्र तिवारी, विक्रम,मनोज आदिवासी, रमाकांत तिवारी, शिवम शुक्ला आदि तमाम गणमान्यजन मौजूद रहे।