शंकरगढ़ में धूमधाम से मनाई गई महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती
प्रयागराज। शंकरगढ़ नगर में इस बार 2 अक्टूबर का दिन खास नजर आया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बड़े धूमधाम के साथ मनाई गई। नगर में साफ सफाई का भी विशेष ध्यान दिया गया था। सरकारी गैर सरकारी संस्थानों में सुबह से ही चहल पहल देखी जा रही थी,। शंकरगढ़ नगर के भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता सामाजिक कार्यकर्ता एक साथ मिलकर गांधी जयंती के दिन को और खास बनाया। नगर के मोदी नगर वार्ड में प्रदीप जायसवाल के नेतृत्व में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया एवं गांधीजी के विचारों एव तमाम राष्ट्रीय हित के मुद्दों पर में चर्चा की गई। वरिष्ठ नेता अनूप केशरवानी ने महात्मा गांधी के विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गांधी जी के विचार आज भी प्रासंगिक है, उनके विचारों को अपना कर हम भी अपने जीवन को महान बना सकते हैं। इंसान महान नहीं होता उसके विचार उसे महान बनाते हैं। इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष मूलचंद गुप्ता वरिष्ठ ,वरिष्ठ नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता अनूप केशरवानी, राजेश गुप्ता, सोमनाथ वर्मा, अनुपम सिंह, विशाल केसरवानी, एडवोकेट चंदन साहू ,शिव नायक केसरवानी, रविंद्र, साहिल, दीपक केसरवानी, सभासद प्रकाश चंद्र गुप्ता, हरिशंकर श्रीवास्तव दीपक नीर सहित तमाम गणमान्य उपस्थित रहे ।