भगवान अभिनंदननाथ का जन्म कल्याणक मनाया


सवाई माधोपुर 9 फरवरी। सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में रविवार को जैन धर्म के चतुर्थ तीर्थंकर भगवान अभिनंदननाथ का जन्म कल्याणक श्रद्धा-भक्ति पूर्वक मनाया गया।
समाज के प्रवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि इस मोके पर आवासन मंडल स्थित पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष लाडलीप्रसाद बाकलीवाल के संयोजन में मांगलिक क्रियाओं सहित सुबह जिनेंद्र भक्तो ने प्रासुक जल से जिनाभिषेक किया। वहीं मंदिर प्रबंध समिति मंत्री विनोद जैन पल्लीवाल व कोषाध्यक्ष अरुण बाकलीवाल के संयोजन एंव मनीष पहाड़िया के मंत्रोचारण के बीच अनिल जैन, मनीष जैन व राहुल जैन ने रजत कलशों से प्रभु चरणो में शांतिधारा प्रवाहित कर विश्वशांति की कामना की और दीपाली जैन व शैला जैन ने जिनेंद्र देव को चंवर ढुलाए। इसके उपरांत भगवान अभिनंदननाथ की अष्ट द्रव्यों से भक्ति पूर्वक पूजन की और कल्याणक के प्रति हर्ष प्रकट करते हुए प्राणी मात्र के प्रति करुणा भाव रखने का संदेश दिया।
पूजन के दौरान सिद्धि जैन पल्लीवाल,माया जैन श्रीमाल व रानी जैन भेडोला ने एक से बढ़कर एक भजनो की प्रस्तुति दी। पूजार्थियों ने भजनों में रहते हुए भगवान अभिनंदननाथ की खूब भक्ति की। जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। महाअर्घ्य समर्पण,शांति पाठ व विसर्जन विधि के साथ संपन्न पूजनोपरांत जिनेंद्र देव की आरती उतारी। इस अवसर पर समाज के प्रबुद्ध महिला,पुरुष मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now