भाजपा प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क
सवाई माधोपुर 8 नवम्बर। भारतीय जनता पार्टी सवाई माधोपुर विधानसभा के प्रत्याशी डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने गांवों में जनसंपर्क किया।
जिला मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी ने मलारना डूंगर मंडल के अंतर्गत आने वाले गौखरू बैरवा बस्ती, बिलोली नदी, बाढ़ बिलौली, कोथाली, सांकड़ा, श्यामोली, रघुवंथी, मलारना स्टेशन, मकसूदनपुरा, देवनारायण मंदिर, पनियाला, दोनायचा, टापरी, बालोली, मायापुर डूंगरी आदि गांवों का जनसंपर्क किया और ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। प्रत्याशी डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को सर्वप्रथम हल करने का वादा किया।
भाजपा प्रत्याशी डॉ किरोड़ी ने जनसंपर्क के दौरान गत दिवस बजरिया और शहर क्षेत्र के प्रबुद्धजनो, सामाजिक संगठनों, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, गौ सेवा दल के विभिन्न पदाधिकारियों की बैठक ली और आगामी योजना के अनुसार दिशा निर्देश दिए। डॉ किरोड़ी मीणा ने कमल के फूल पर बटन दबाकर भारी मतों से विजय दिलाने के लिए आमजन से आग्रह किया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।