गंगापुर सिटी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मानसिंह गुर्जर लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं
मानसिंह गुर्जर का प्रचार तेज होता जा रहा है आज भाजपा प्रत्याशी मानसिंह गुर्जर के समर्थन में सभापति शिवरतन अग्रवाल ने क्षेत्र के बजीरपुर बाजार में जनसंपर्क किया । जनसंपर्क के दौरान व्यापारियों ने सभापति को माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया । व्यापारियों में भी भारी जोश नजर आया तथा भाजपा प्रत्याशी को बुजुर्गों का आशीर्वाद भी मिला ।
जनसंपर्क के दौरान सभापति लोगों का हाल-चाल पूछते नजर आएं और मोदी सरकार के कामकाज को जनता के समक्ष रखते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोल रहें हैं उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी मानसिंह गुर्जर को जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है और उन्हें पूरा विश्वास है कि उन्हें जीत मिलेगी और भाजपा की प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनेगी।
इस अवसर पर सभापति के साथ सुरेश चंद गुप्ता, महेश आरेड्या, नरसी गुप्ता , सुरेन्द्र मित्तल, संजय ठिकरिया, दिनेश कुनकटा, रवि मंगल,विजय गोयल, भावेश गुर्जर, चंद्रभान स्वास्तिक, गोविन्द पाराशर, सतीश कबड्डी, मनीष सिंगल, रामावतार, गोवर्धन कंजोली, ओमप्रकाश घी वाले, राजेन्द्र दुसाद, गोपाल गर्ग एवं समस्त व्यापारी गंगापुर सिटी, समस्त भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।