नामांकन प्रक्रिया का छटा दिन, सात प्रत्याशियों की ओर से 10 नामांकन दाखिल
नदबई, 4 नवम्बर|विधानसभा चुनाव में नामांकन प्रक्रिया के छटवें दिन नदबई विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी व जिला प्रमुख जगत सिंह ने नामांकन जमा कराया। इससे पहले भाजपा प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ ढोल नगाडों के बीच उपखंड कार्यालय पहुंचे। इस दौरान समर्थक भी जयघोष करते हुए प्रत्याशी का समर्थन करते नजर आए। बाद में भाजपा प्रत्याशी ने रिर्टनिंग अधिकारी सुशीला मीणा को नामांकन जमा कराया। उधर, शिवराम पटेल ककरोला ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन जमा कराया।
ग्रामीणों की मतदान बहिष्कार की चेतावनी:-विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान को लेकर जिला प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रहा। स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरुक कर रहे। लेकिन, नदबई उपखंड कार्यालय पर अजीबो-गरीब स्थिति बन गई। जब, गांव नगला मई के करीब दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने बिजली व सड़कों की जर्जर स्थिति के विरोध में मतदान बहिष्कार करने की चेतावनी देते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौपा। इससे पहले ग्रामीणों ने नारेबाजी के बीच मुख्य बाजार में जुलूस निकाला। बाद में एसडीएम को ज्ञापन देते हुए समस्याओं के बारे में बताया। जिस पर एसडीएम सुशीला मीणा ने समझाइस करते हुए समस्या समाधान का आश्वासन दिया।