भाजपा प्रत्याशी मानसिंह गुर्जर ने किया जनसंपर्क


भाजपा प्रत्याशी मानसिंह गुर्जर ने किया जनसंपर्क

गंगापुर सिटी |विधानसभा के गांव बाड रामसर, हीरापुर, तेलडा बाड, नारायणपुर, कोटड़ी मीना, जैतपुर, माधोपुरीया की ढाणी, मुराडा, तलव्रच, कड़ी झोपड़ी, मीना पाड़ा, मालियों की चौकी बालाजी, बंजारा की ढाणी, माली की ढाणी, खुदस्या, वामन बड़ौदा धोधुपुरा, बैरवा ढाणी एवं बैंसला की ढाणी के ग्रामवासियों से भाजपा प्रत्याशी मानसिंह गुर्जर ने जनसंपर्क किया।
जनसम्पर्क के दौरान जनता ने प्यार व स्नेह लुटाया।

जनसंपर्क के दोरान हीरापुर गांव में भाजपा प्रत्याशी मानसिंह गुर्जर को कैला के फलों से तौला।

पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस सरकार की तुष्टिकरण की नीति ने राजस्थान की संस्कृति, राजस्थान की विरासत, राजस्थान के गौरव को खतरे में डाल दिया है।इस धरती को जब-जब कांग्रेस की नजर लगी है, तब-तब इसके स्वाभिमान को चोट पहुंची है।कांग्रेस ने किया राजस्थान के लाखों युवाओं का भविष्य बर्बाद।
इस भ्रष्ट सरकार को सबक सिखाने के लिए जनता है तैयार।
कांग्रेस सरकार ने पूरे 5 साल राजस्थान की जनता को झूठे वादों से छला है।राजस्थान में अपराध चरम पर है। उदयपुर में कन्हैयालाल जी के साथ आतंकी घटना कांग्रेस सरकार पर बहुत बड़ा दाग है। लोग अपने तीज-त्यौहार तक शांति से नहीं मना पाते। कब कहां दंगा हो जाए, इसकी कोई गारंटी नहीं क्योंकि कांग्रेस सरकार आतंकियों पर मेहरबान है।
सभापति ने बताया कि कांग्रेस सरकार ने नगर परिषद को एक रूपिए का बजट नहीं दिया जिससे शहर विकास से पिछड़ गया। हमारी सरकार आएगी तो हम शहर का विकास में चार चांद लगाएंगे।

यह भी पढ़ें :  Rajasthan Weather Update: भयंकर ठंड के लिए हो जाओ तैयार ! पश्चिमी विक्षोभ से बरसेंगे बादल

इस अवसर पर सभापति शिवरतन अग्रवाल, प्रधान मंजू गुर्जर, मनोज बंसल, उदय सिंह चारो मंडल अध्यक्ष, भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now