भाजपा प्रत्याशी मानसिंह गुर्जर ने किया जनसंपर्क, जनता का मिल रहा प्यार बेशुमार
गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। 20 नवम्बर। गंगापुर सिटी विधानसभा के वार्ड नं 16,17, महुकलां में बैंक कॉलोनी, अमित कॉलोनी, ज्वाहर कॉलोनी, महुखुर्द, वजीरपुर मे भाजपा प्रत्याशी मानसिंह गुर्जर ने जनसंपर्क किया। जनसम्पर्क के दौरान जनता ने प्यार व स्नेह लुटाया। इसके बाद भगवती स्कूल चौराहे पर, नहर रोड डीपी के पास, गुर्जर मोहल्ला मे श्री जी के मन्दिर पर संबोधित किया। भाजपा प्रत्याशी मानसिंह गुर्जर ने बताया की क्षेत्र के विकास के लिए प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी को अपना अमूल्य वोट देकर विजयी बनाएं। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपका मान और सम्मान में कोई कसर नहीं छोडूंगा। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देशभर में कांग्रेस जनता से झूठ बोलने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने जनता से खूब वादे किए, लेकिन सत्ता हासिल करने के बाद एक भी वादा पूरा नहीं किया। “कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की महिलाओं, किसान और युवाओं को ठगने का काम किया. कांग्रेस अपनी गारंटी पूरी नहीं कर सकी और अब कांग्रेस पार्टी झूठा प्रचार कर रही है.”।
सभापति ने बताया कि कांग्रेस की पहचान ही सिर्फ घोटाला है. साल 2004 से लेकर साल 2014 तक यूपीए सरकार के दौरान घोटाले ही होते रहे. उन्होंने कहा कि जब भी कभी अखबार खोलते थे, तो घोटाले का ही जिक्र खबरों में रहता था.” इस अवसर पर सभापति शिवरतन अग्रवाल, भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।