भाजपा प्रत्याशी मानसिंह गुर्जर का किया स्वागत
अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा के प्रदेश युवा महामंत्री और डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्टीय विचार मंच के राष्टीय संगठन सचिव युवा प्रकोष्ठ राहुल गोयल के नेतृत्व में भाजपा की नामांकन रैली के दौरान चौपड़ बाजार में मानसिंह गुर्जर का माला ब साफ पहनाकर भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर युवा भाजपा नेता राहुल गोयल,मोहित , रोहित , सुनील , महेश , दिनेश , रमेश , अंकुश, राजेंद्र, पिंटू, प्रियांशु, मदनमोहन, आदि सैकड़ो कार्यकर्ता और बाजार के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।