प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। आज जिस प्रकार से भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उत्साह और जोश के साथ जगह-जगह स्वागत अभिनन्दन किया उससे मैं अभिभूत हूं। मेरे पास आभार जताने के शब्द नहीं है। आप सभी के विश्वास से पार्टी ने विश्वास करके इलाहाबाद लोकसभा का प्रत्याशी बनाया है। यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, और यह जिम्मेदारी उठाने की हिम्मत आप सभी के हिम्मत के बदौलत आईं है। मुझे मालूम है कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता पूरे दिल से पूरे साल लगा रहता है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में व अन्य दलों के कार्यकर्ताओं में बहुत बड़ा अंतर है वह एक के बाद एक चुनाव मे परिश्रम करता रहता है जब तक लक्ष्य न हासिल कर ले तब तक ना थकता है ना रूकता है। ऐसे देवतुल्य कार्यकर्ताओं का मै हृदय से आभारी हूं। आप सभी से प्रार्थना करता हूं आप सभी राग-द्वेष छोड़कर मुझको, मोदी जी को और मेरे पूज्य पिता जी स्वर्गीय केसरी नाथ त्रिपाठी जी के सपनों को पूरा करने में मदद करें। इसके पूर्व लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने पर नीरज त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी का आभार जताते हुए कहा कि शीर्ष नेतृत्व के विश्वास को क़ायम रखते हुए आगे चलकर पूज्य बाबू जी के छवि के बजह से इतना प्यार मुहब्बत आशीर्वाद मिल रहा है। यह उन्ही की देन है कोशिश रहेगी पिता के छवि को आगे बढ़ाते हुए पार्टी के कार्यकर्ता के रुप में फिर एक बार मोदी सरकार चार सौ पार के लक्ष्य को संकल्प और जनता जनार्दन के आशीर्वाद से पूरा कर प्रयागराज को इंडस्ट्रीयल एरिया के रूप में विकसित करना लक्ष्य होगा। लोकसभा प्रभारी मनोज जायसवाल, लोकसभा संयोजक शिवदत्त पटेल,जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति, पूर्व जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती,पूर्व विधायक प्रभाशंकर पांडेय,आदि ने बुकें अंगवस्त्रम् भेंटकर स्वागत अभिनन्दन करते हुए सभी ने जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि प्रत्याशी का नया व्रिज, मेवा लाल बगिया,सरगम,आईटीआई गेट, डिज मेडिकल, रामपुर चौराहा आदि के अलावा जगह-जगह स्वागत अभिनन्दन किया गया।