भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी को मिल रहा अपार जनसमर्थन


क्षेत्रवासी कर रहे जगह-जगह स्वागत

प्रयागराज। इलाहाबाद लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी निरंतर सुबह से देर रात तक जनता से जनसम्पर्क एवं संवाद स्थापित कर कमल खिलाने का आशीर्वाद और मोदी सरकार बनाने का समर्थन प्राप्त कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऐतिहासिक कार्यों और प्रत्याशी पिता स्वर्गीय केसरी नाथ त्रिपाठी के सहजता और मिलनसार शख्सियत से प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी को सभी वर्गों का भरपूर आशीर्वाद व आश्वासन मिल रहा है। ब्लाक प्रमुख जसरा अजीत प्रताप सिंह के आवास पर जनसंवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नीरज त्रिपाठी ने कहा जनता-जनार्दन के आशीर्वाद रूपी वोट से ही भाजपा ऐतिहासिक कार्य कर रही है और जनता को सरकारी विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित कर रही। और पुनः आपके मतदान से शेष बचे हुए कार्यो और अन्य लोगों को भी सुविधाएं सरकार देकर निरंतर विकास को बढ़ाने का कार्य करेगी। आप सबसे एक अपील है 25 मई को होंने वाले मतदान में आप सभी बढ़-चढ़कर भाग लेकर कमल का बटन दबा देना, शेष कार्य प्रत्याशी के ऊपर छोड़ देना।सोमवार को जसरा मंडल के इरादतगंज , घूरपुर,भींटा तिराहा,चितौरी,चिल्ला, बसहरा तरहार ,इछौरा ,सेंधुआर, सुजौना, बारा,सरसेडी, उमापुर, लालापुर बाजार,बबंधर,भोडी़,ओढगी तरहार, शंकरगढ़ के खण्डेश्वर बाबा धाम डेरा बारी आदि गांवों कस्बों में जनसम्पर्क किया गया। साथ में ब्लाक प्रमुख अजीत प्रताप सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती,मंडल अध्यक्ष जसरा जगत शुक्ला, लालापुर मंडल अध्यक्ष शंकरलाल पांडेय आदि तमाम लोग मौजूद रहे


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now