शाहपुरा में तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर भाजपा ने मनाया जश्न

Support us By Sharing

शाहपुरा|नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार शपथ लेने और नए मंत्रिमंडल के गठन के उपलक्ष्य में शाहपुरा की भाजपा नगर मंडल इकाई ने त्रिमूर्ति चौराहे पर भव्य आतिशबाजी के साथ जश्न मनाया। इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा और नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता त्रिमूर्ति स्मारक पर एकत्रित हुए।जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शपथ ली, वहां मौजूद सभी भाजपा समर्थकों ने जोरदार आतिशबाजी शुरू कर दी। इस दौरान लोग एक-दूसरे को मिठाइयाँ खिलाकर और गले मिलकर देश में तीसरी बार मोदी सरकार के गठन की बधाई दी। इस उत्सव के मौके पर पूर्व पालिका अध्यक्ष कन्हैयालाल धाकड़ और भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।राजेंद्र बोहरा ने इस ऐतिहासिक अवसर पर कहा, “तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का गौरव प्राप्त करना नरेंद्र मोदी जी की नीतियों और उनके नेतृत्व में किए गए विकास कार्यों का परिणाम है। आज का यह दिन हम सभी के लिए गर्व का विषय है और हमें विश्वास है कि मोदी जी के नेतृत्व में देश और अधिक प्रगति करेगा।”रघुनंदन सोनी ने अपनी बात रखते हुए कहा, “नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने देश के हर कोने में विकास की गंगा बहाई है। उनके नेतृत्व में भारत ने विश्व पटल पर एक सशक्त और सम्मानित राष्ट्र के रूप में अपनी पहचान बनाई है। हम सभी उनके नेतृत्व में आगे भी देश को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”इस जश्न में शामिल हुए भाजपा के वरिष्ठ सदस्य कन्हैयालाल धाकड़ ने कहा, “मोदी जी के नेतृत्व में पार्टी ने जो ऐतिहासिक जीत हासिल की है, वह हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है। हम सब मिलकर मोदी जी के सपनों को साकार करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।”त्रिमूर्ति चौराहे पर हुए इस आयोजन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने केवल आतिशबाजी की.
इस मौके पर शहर के नागरिकों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया और उत्सव का आनंद लिया।आतिशबाजी के साथ ही कार्यक्रम में सभी ने मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु और सफलता की कामना की।

इस अवसर पर बच्चों, युवाओं, बुजुर्गों सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया। यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति शाहपुरा के नागरिकों के समर्थन और सम्मान का प्रतीक बन गया।इस प्रकार, नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर शाहपुरा में मनाया गया यह जश्न न केवल एक महत्वपूर्ण राजनीतिक घटना थी, बल्कि यह जनता के विश्वास और समर्थन का भी प्रतीक था। इससे स्पष्ट होता है कि मोदी जी का नेतृत्व और उनकी नीतियाँ जन-जन के दिल में बसी हुई हैं।


Support us By Sharing