गंगापुर सिटी। आज दिनांक 26 दिसंबर को गुरु गोविंद सिंह के दो पुत्र जोरावर सिंह वह फतेह सिंह जिस प्रकार मुगलों ने जिन्न को दीवार में चुनवाया उनकी शहादत के रूप में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज का दिन वीर बाल दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमें सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी के पुत्रों की शहादत के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के आरंभ में दीप प्रज्वलित किया गया। मंच पर नगर के सभापति शिवरतन अग्रवाल जिला महामंत्री उदय सिंह गुर्जर कार्यक्रम के जिला सहसंयोजक योगेंद्र शर्मा शहर मंडल संयोजक गिरधारी सोनी एवं गुलशन नागी मंचासीन रहे। बीरबल दिवस के अवसर पर संबोधन नगर पालिका की सभापति शिवरतन अग्रवाल जिला महामंत्री उदय सिंह गुलशन नेगी एवं जिला सहसंयोजक योगेंद्र शर्मा ने बताया कि किस प्रकार सिखों के 10वें गुरु गोविंद सिंह जी के दो पुत्र जोरावर सिंह एवं फतेह सिंह को मुगलों ने किस प्रकार से दीवारों में चुनवाया। जब उन्होंने धर्म परिवर्तन करने के लिए मन कर दिया तो जिंदा दोनों भाइयों को दीवार में चुनवा दिया। उस समय उनकी उम्र 7 साल और 9 साल थी। कार्यक्रम में राम सिंह जी खटाना मनमोहन बजाज, ओमी पटेल, श्याम मेंबर, मुकेश जांगिड़, कमलेश महावर, अनिल महावर, सुधीर, चंदन, उमेश शर्मा, अंकित तोमर, सोमेश्वर टटवाल, गोविंद गुप्ता, अक्षय शर्मा, विकास, राधा दीक्षित, अनीता पंसारी, मिथलेश व्यास, नारायण महावर, दीपक नरूका, सूरजमल जाट, गोपाल धमोनिया, विष्णु आईकॉन, आकाश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।