कैंसर चिकित्सा में आयुष का बढ़ता योगदान-केंद्रीय मंत्री प्रताप राव जाधव


मेहकर में गजानंद महाराज कैंसर समुपदेशन केंद्र का उद्घाटन, निशुल्क चिकित्सा शिविर में 400 रोगियों को दिया परामर्श

शाहपुरा| केंद्रीय आयुष मंत्री प्रताप राव जाधव और श्रीनवग्रह आश्रम सेवा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष हंसराज चैधरी ने भारत सरकार की ओर से आयुष चिकित्सा पद्धतियों को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता जताई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार करने के लिए आयुष मंत्रालय देशभर में आयुष चिकित्सा को आगे बढ़ा रहा है। देश के लोगों का आयुष के प्रति बढ़ता विश्वास और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बनाए रखने के लिए सरकार सभी जरूरी कदम उठा रही है।
केंद्रीय आयुष मंत्री प्रताप राव जाधव ने महाराष्ट्र के मेहकर में श्रीनवग्रह आश्रम सेवा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष हंसराज चैधरी के साथ आज गजानंद महाराज कैंसर समुपदेशन केंद्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर एक निशुल्क कैंसर चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें 400 से अधिक रोगियों का परीक्षण और परामर्श दिया गया। उद्घाटन समारोह के दौरान, केंद्रीय मंत्री ने वैद्य हंसराज चैधरी को धन्वंतरि की प्रतिमा भेंट की, जो उनके सेवा कार्यों का सम्मान था। इसके अलावा, चैधरी ने केंद्रीय मंत्री को राजस्थानी साफा पहनाकर सम्मानित किया और आश्रम आने का निमंत्रण दिया। कार्यक्रम का आयोजन श्री संत गजानन महाराज कैंसर समुपदेशन सेवा संस्था, मेहकर द्वारा किया गया। इस मौके पर समन्वयक जयंत वानखेड़े, डॉक्टर धर्मेंद्र चैधरी, डॉक्टर पंकज सैनी भी मौजूद रहे।
आयुष और स्वास्थ्य विभाग का समन्वय—-
केंद्रीय मंत्री जाधव ने समारोह में घोषणा की कि भविष्य में आयुष विभाग और स्वास्थ्य विभाग मिलकर इंटीग्रेटेड कैंसर सेमिनार का आयोजन करेंगे। यह सेमिनार कैंसर के उपचार में दोनों विभागों के बीच समन्वय स्थापित करेगा और चिकित्सा प्रक्रियाओं को बेहतर बनाएगा। उन्होंने श्रीनवग्रह आश्रम संस्थान द्वारा कैंसर और अन्य गंभीर रोगों के इलाज में किए जा रहे अनुसंधान और योगदान की भी सराहना की। कैंसर सेमिनार के आयोजन को लेकर भी केंद्रीय मंत्री ने जल्द ही कार्रवाई शुरू करने का आश्वासन दिया। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आयुष मंत्रालय के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाली दवाइयों का उत्पादन कर रही है, जो रोगियों के उपचार में सहायक हैं। उन्होंने भीलवाड़ा के रायला में स्थित श्रीनवग्रह आश्रम संस्थान का दौरा करने की स्वीकृति भी दी।
नवग्रह आश्रम की भूमिका—
श्रीनवग्रह आश्रम सेवा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष हंसराज चैधरी ने बताया कि आश्रम में कैंसर सहित अन्य गंभीर रोगों का उपचार डब्ल्यूएचओ और आयुष मंत्रालय की गाइडलाइंस के अनुसार किया जा रहा है। अब तक 6,000 से अधिक मरीज कैंसर से ठीक हो चुके हैं, जिनके समस्त दस्तावेज संस्थान में सुरक्षित रखे गए हैं। उन्होंने समारोह में उपस्थित लोगों और रोगियों से जीवन को संयमित और स्वस्थ बनाने तथा जैविक उत्पादों के उपयोग का आह्वान किया।
कैंसर चिकित्सा शिविर की सफलता—
मेहकर में आयोजित निशुल्क कैंसर चिकित्सा शिविर में 400 से अधिक रोगियों का परीक्षण किया गया और उन्हें उपचार के लिए परामर्श दिया गया। कैंप के दौरान, 20 से अधिक रोगियों ने कैंसर से ठीक होने के बाद श्रीनवग्रह आश्रम का आभार व्यक्त किया। कैंप के समन्वयक जयंत वानखेड़े ने डॉक्टर धर्मेंद्र चैधरी, डॉक्टर पंकज सैनी और वैद्य हंसराज चैधरी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
आश्रम का उज्जवल भविष्य—
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री प्रताप राव जाधव ने श्रीनवग्रह आश्रम द्वारा विभिन्न भाषाओं में प्रकाशित साहित्य की सराहना की और आश्रम के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कैंसर चिकित्सा में साक्ष्यों को इकट्ठा करने की आश्रम की मुहिम की भी प्रशंसा की और अन्य संस्थानों को भी इस दिशा में कदम उठाने के निर्देश देने का आश्वासन दिया। श्रीनवग्रह आश्रम सेवा संस्थान कैंसर के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और इस आयोजन ने इस बात की पुष्टि की कि आयुष चिकित्सा पद्धतियों का भविष्य उज्जवल है। आश्रम के प्रयासों से कैंसर पीड़ितों को न केवल उपचार मिल रहा है बल्कि उन्हें एक नया जीवन भी प्राप्त हो रहा है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now