भाजपा कांग्रेस के प्रत्याशियों ने दाखिल किये पर्चे


भाजपा कांग्रेस के प्रत्याशियों ने दाखिल किये पर्चे

सवाई माधोपुर 3 नवम्बर। विधानसभा चुनाव 2023 की नामांकन प्रक्रिया के तहत 3 नवम्बर को सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डाॅ. किरोड़ी लाल मीणा तथा कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अबरार ने अपने अपने नामांकन दाखिल किये।
भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि डाॅ. किरोड़ी लाल ने अपने जन्मदिन के अवसर पर शहर स्थित दंडवीर बालाजी पर पूजा अर्चना करके चुनाव नामांकन रैली प्रारंभ की। नामांकन रैली में डाॅ. मीणा के साथ राजसमंद सांसद एवं सवाई माधोपुर की पूर्व विधायक राजकुमारी दीयाकुमारी, टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया, पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र गोठवाल, विधानसभा प्रवासी विशाल गुप्ता, विधानसभा प्रभारी मदनलाल प्रजापत, पूर्व विधायक हंसराज शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश जैन, भरत मथुरिया, बजरंग लाल जाट साथ रहे।
इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र स.मा. से कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अबरार ने शुक्रवार को दोपहर बाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके बाद रणथंभौर रोड स्थित अबरार फार्म हाउस पर आयोजित आमसभा में भाग लिया। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह गुर्जर, मलारना डूंगर प्रधान देवपाल मीना, मुकेश मीना, जिला प्रमुख सुदामा मीना, राजबाई बैरवा, अनिल वर्द्धमान, अली मोहम्मद, पिंटू चेची, बदरूदीन, रतन लाल जैन, अल्लानूर आजाद, मंजू शर्मा, टीकाराम मीना सहित कई कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now