भाजपा ने यूपी की नई लिस्ट से साधा जातीय समीकरण पांच नए चेहरों पर दांव


प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। भाजपा ने अपनी 10वीं लिस्ट में यूपी की 7 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान भी किया है. इसमें मैनपुरी से जयवीर सिंह ठाकुर, कौशाम्बी से विनोद सोनकर, फूलपुर से प्रवीण पटेल, प्रयागराज से नीरज त्रिपाठी, बलिया से नीरज शेखर, मछलीशहर से बीपी सरोज और गाजीपुर से पारसनाथ राय को टिकट दिया गया है।इस लिस्ट में बीजेपी ने 5 नए चेहरों को मौका दिया है, जबकि दो दिग्गजों के टिकट काट दिए हैं।लोकसभा चुनाव को लेकर जारी हुई बीजेपी की 10वीं लिस्ट में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं।एक ओर जहां भाजपा ने पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे को टिकट दिया है।तो प्रयागराज से रीता बहुगुणा जोशी का टिकट काट दिया है. उधर, बलिया से भी पार्टी ने वीरेंद्र सिंह मस्त का टिकट काटा है। हाला कि भाजपा ने पूर्व राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी के बेटे पर भरोसा जताया है, गाजीपुर से सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी के सामने बीजेपी ने बिल्कुल नया चेहरा उतारा। गाजीपुर से मनोज सिन्हा के करीबी पारसनाथ राय को टिकट दिया गया है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now