नगर और वैर से भाजपा ने तो डीग-कुम्हेर व रूपवास बयाना से बसपा ने अपने प्रत्याशी किए घोषित
भरतपुर|नगर विधानसभा से जवाहर सिंह बेडम व वैर से बहादुर सिंह कोली भाजपा के उम्मीदवार घोषित हुए हैं। तो वहीं बसपा ने डीग कुम्हेर से हरिओम शर्मा तथा बयाना रूपवास से मदन मोहन भंडारी को अपना प्रत्याशी बनाया है
विधानसभा चुनाव 2023 की आज आचार संहिता लगते ही पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करना शुरू कर दिया है। आज ही भाजपा द्वारा राजस्थान में 41 विधानसभा सीटों पर नाम घोषित किए गए तो वही बसपा द्वारा 5 सीटों पर नाम घोषित किए गए। इन्हीं सीटों पर भरतपुर जिले से भाजपा व बसपा दोनों द्वारा 2-2 उम्मीदवार घोषित किए गए हैं।
बीजेपी ने भरतपुर के नगर और वैर विधानसभा की सीट पर अपने-अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। नगर विधानसभा से जवाहर सिंह बेडम का नाम फाइनल किया गया है तो वैर विधानसभा से बहादुर सिंह कोली का नाम फाइनल हुआ है।
55 साल के जवाहर सिंह बेडम BJP प्रदेश कार्य समिति के सदस्य रह चुके हैं। वे उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी भी रह चुके हैं। उन्होंने B.A. LL.B. की हुई है। जवाहर सिंह गांव बेडम के रहने वाले हैं।जवाहर सिंह बेडम का नाम फाइनल होने पर भाजपा कार्यालय में
कार्यकर्ताओं ने मुंह मीठा कराकर बधाई दी। 2018 में भी जवाहर सिंह बेडम बीजेपी से लड़ चुके हैं। 2018 में मंत्री जाहिदा खान ने जवाहर सिंह बेडम को 40 हजार वोटों से हराया था। वैर से घोषित हुए 64 साल के प्रत्याशी बहादुर सिंह कोली भरतपुर से सांसद और विधायक रह चुके हैं। बहादुर सिंह कोली नदबई के रहने वाले हैं। वह 5वीं तक पढ़े हुए हैं।
बसपा ने जारी की 5 उम्मीदवारों की लिस्ट
बसपा ने भी सोमवार को विधानसभा चुनाव के लिए 5 उम्मीदवारों का नाम फाइनल कर लिस्ट जारी कर दी। इसमें डीग कुम्हेर से हरिओम शर्मा, बयाना रूपवास से मदन मोहन भंडारी, तिजारा से इमरान खान, बानसूर से मुकेश यादव और दौसा से रामेश्वर बनियाना को उम्मीदवार बनाया है।
भरतपुर में बसपा ने डीग- कुम्हेर से हरिओम शर्मा और बयाना रूपवास से मदन मोहन भंडारी को प्रत्याशी बनाया है।।