बीजेपी ने बीजेपी को हराया निर्दलीय भाजपा समर्पित जितेंद्र अहारी ने 1 वोट से जीत दर्ज की अब अहारी होंगे नए नपा अध्यक्ष


कुशलगढ़|आज नगर पालिका परिसर में कुशलगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष के लिए उपचुनाव संपन्न हुआ।कुशलगढ़ नगर पालिका में भाजपा का बोर्ड बना हुआ है। मगर भाजपा की आपसी गुट बाजी के कारण भाजपा के नेताओं ने पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष बबलू मईडा की धर्मपत्नी प्रमिला को कमल के निशान पर चुनाव लड़ाया गया। भाजपा के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जितेंद्र अहारि निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़े। जितेंद्र अहारी को 19 मत में से 10 मत मिले भाजपा की प्रमिला को 9 मत मिले एकमत से भाजपा प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा। जितेंद्र अहारी को विजय घोषित किया गया।जबकि भाजपा प्रत्याशी के साथ 12 पार्षदों ने एक साथ आकर वोटिंग किया था। निर्दलीय उम्मीदवार जितेंद्र अहारी अपनी प्रतिष्ठा दाव पर लगा रखी थी। वहीं भाजपा प्रत्याशी प्रमिला ने भाजपा नेताओं के साथ पार्षदों की बाड़ा बंदी करने के बावजूद भी चुनाव हार गई। जितेंद्र अहारी ने बताया कि पार्षदों ने सच्चाई का साथ दिया है उसी के कारण में चुनाव जीतने में सफल हुआ हूं। बीजेपी मेरी मा हे मै बीजेपी का सच्चा सिपाई बनकर काम करूंगा।कुशलगढ़ नगर पालिका परिषद में आज सुबह प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक वोटिंग की गई कुशलगढ़ नगर पालिका में 20 पार्षदों में से 19 पार्षदों ने अपने मत का प्रयोग किया। वही एक पार्षद ने वोट नहीं डाला। जितेंद्र अहारी विजय घोषित होते लोगों ने ढोल धमाकों के साथ फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत कर जुलूस निकाला। जुलूस से पूर्व जितेंद्र अहारी को रिटर्निंग अधिकारी ऋषिराज कपिल ने विजय होने के बाद शपथ दिलाई पार्षद दिनेश परिहार पार्षद नितेश बैरागी पार्षद महेंद्र शाह पार्षद राहुल सोनी पार्षद नरेश गादिया पार्षद संजय चौहान पार्षद राहुल भोई पार्षद महावीर कोठारी पार्षद जोशना पंड्या पार्षद सारिका का ट्रेलर पार्षद अदिति ट्रेलर पार्षद मोना राठौर पार्षद सफिया कौशर पार्षद प्रेमलता पार्षद राखी फ़तोड पार्षद जैनब पार्षद प्रमिला पार्षद शंकर लाल सहित पार्षदों ने मतदान किया। बीजेपी के कई नेता चुनाव परिणाम जानने के लिए नपा कार्यालय के सामने बाहर उपस्थित थे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now