24 घंटे के अंदर कार्य पूरा नहीं हुआ तो ठेकेदार होगा ब्लैकलिस्टेड-मंत्री जितिन प्रसाद
प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर नारीबारी बाजार शंकरगढ़ रोड़ पर आवागमन सुगमता पूर्वक हो सके इसके लिए सरकार ने बाजारों में आरसीसी रोड़ निर्माण करा रही थी। विभागीय अधिकारियों के लापरवाही पूर्ण रवैया व ठीकेदार के शिथिलता से महीनों से एक तरफ़ रोड़ विना पटरी बनाएं अधूरा छोड़ दिया गया था। दूसरी तरफ खोदी रोड़ पर बड़े बड़े गढ्ढे से नाले का रूप लेकर आवागमन मे क्षेत्रिय लोगों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा था। कुछ दिन पूर्व हुए वारिस से तो आवागमन ही ठप्प पड़ गया था। दर्जनों गाड़ियों का फसना, छोटी गाड़ियों का निकलना ही बंद हो गया था। गल्ला मंडी होंने के कारण अक्सर भारीं जाम लगता था। इस बड़ी समस्या को लेकर भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में भाग लेने बुधवार को सर्किट हाउस पहुंचे लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद से शिक़ायत कर प्रशासनिक अधिकारियों एवं ठीकेदारों की लापरवाही बताया तो कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने चीफ़ इंजीनियर विजय कनौजिया से पूछा यह क्या तमाशा हो रहा है। 24 घंटे के अंदर कार्य चालू कराकर पूरा कराओ अन्यथा ठीकेदार को ब्लैक लिस्टेड करों। उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने देते हुए बताया कि इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डाँ.वीके सिंह,विधायक करछना पियूष रंजन निषाद,पूर्व विधायक प्रभाशंकर पांडेय, जिला उपाध्यक्ष जय सिंह पटेल, राजेश्वरी तिवारी, जिला महामंत्री पुष्पराज सिंह पटेल,राजेश शुक्ला,जिला कार्यालय मंत्री मनोज गुप्ता,प्रोटोकॉल मंत्री सुरेश शुक्ला,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि करछना कमलेश दुबे,शिवम शुक्ला, दुर्गा पांडेय आदि के साथ विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।