पंचायत भवन व उच्च प्राथमिक विद्यालय सतपुरा में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी ने किया ध्वजारोहण
प्रयागराज। सीमांचल क्षेत्र नारीबारी में 77वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्रभात फेरी व “मेरी माटी मेरा देश” के तहत विभिन्न कार्यक्रम सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं में ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
ग्राम पंचायत भवन सतपुरा में मुख्य अतिथि भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी व अध्यक्षता कर रहें ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार मिश्र, विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा सुभाष सिंह पटेल ने सैकड़ों बच्चों के बीच ध्वजारोहण कर प्रभात फेरी पटिवार से उच्च प्राथमिक विद्यालय सतपुरा तक बच्चों व ग्रामीणों संग निकाली।
उच्च प्राथमिक विद्यालय सतपुरा में अध्यक्षता कर रहे ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार मिश्र व मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज यमुनापार के जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने ध्वजारोहण कर भारत माता के चित्रों पर माल्यार्पण करते हुए भारत माता के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर वीर शहीदों, महापुरुषों को पुष्पार्चन अर्पित कर नमन् किया। इसके बाद वीर बलिदानियों के शिलापट्ट का लोकार्पण व ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार मिश्र ने गांव की मिट्टी लेकर अमृत काल के पंच प्रणों की शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने कहा आज मेरी माटी और मेरे देश के तिरंगे की शान दुनिया देख रहीं हैं। जन-जन में राष्ट्रवाद का जज्बा दिख रहा है। पूरा देश वीर बलिदानियों को नमन् कर रहे हैं। हम सब ने जो संकल्प लिया उसने याद रखना और निभाना, अगर आपने ऐसा किया तो देश के विकास में आप भी सहयोगी होंगे। बच्चों को शहीदों के गौरव गाथा को पढ़ने जानने और निभाने को कहा। एवं सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार मिश्र ने कहा गौरवशाली वक्त है इसे सभी संजोकर रखे और विकास के सहयोगी बने। सभी का आभार व्यक्त किया। पंचायत सचिव अमरेश सिंह, दिवाकर त्रिपाठी, महेश तिवारी,इन्द्रजीत तिवारी, राजेश्वरी पांडेय, शिक्षक रामनिहोर,अनूप सिंह, राहुल,मेहनाज वेगम,रेखा पांडेय, राजकुमार,मस्तराम, दिव्याशूं चतुर्वेदी आदि के साथ विधालय परिवार एवं गणमान्य जन एवं बच्चे व अभिभावक उपस्थित रहें। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों एवं ग्रामीणों ने देशभक्ति गीत गाकर एवं बच्चों ने नाटक आदि कार्यक्रम से मंत्रमुग्ध कर दिया।