गंगापुर सिटी, 13 मई |पंकज शर्मा|आज भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष मानसिंह गुर्जर के गंगापुर बाईपास स्थित निवास स्थान पर वार्ड संख्या 20, 21, 22, 23, 24 एवं 25 के सम्मानित नागरिकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में इन वार्डों से पधारे स्थानीय निवासियों ने अपने-अपने क्षेत्र की जल, सड़क, सफाई एवं अन्य मूलभूत समस्याओं को साझा किया। जिलाध्यक्ष, पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर एवं सभापति शिवरतन अग्रवाल सभी वार्डवासियों की बातों को गंभीरता से सुना और उन्हें पूर्ण रूप से आश्वस्त किया कि नगर परिषद क्षेत्र की सभी कमियों और समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा।
इसमें सबसे ज्यादा समस्या पीने के पानी के लिए आई इसको लेकर जिलाध्यक्ष एवं सभापति ने वहां उपस्थित जल विभाग के अधिशाषी अभियंता रामकेश मीना को निर्देष देते हुए कहा कि नसिया कॉलोनी के लिए अलग से पानी की बड़ी टंकी बनाकर स्थाई समाधान करे।
जिलाध्यक्ष महोदय एवं मैंने स्पष्ट किया कि प्रत्येक नागरिक की सुविधा और क्षेत्र का समग्र विकास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। संबंधित विभागों के सहयोग से आवश्यक कदम उठाकर समस्याओं का स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
इस अवसर पर सभी संबंधित वार्डों के माननीय पार्षदगण कमलेश महावर, रवि गोठवाल, गोपाल धामोनिया, रामबाबू शर्मा, अंजू जाटव,जल विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारीगण, समर्पित कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।