भाजपा जिलाध्यक्ष एवं सभापति ने की जनसुनवाई


गंगापुर सिटी, 13 मई |पंकज शर्मा|आज भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष मानसिंह गुर्जर के गंगापुर बाईपास स्थित निवास स्थान पर वार्ड संख्या 20, 21, 22, 23, 24 एवं 25 के सम्मानित नागरिकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

इस बैठक में इन वार्डों से पधारे स्थानीय निवासियों ने अपने-अपने क्षेत्र की जल, सड़क, सफाई एवं अन्य मूलभूत समस्याओं को साझा किया। जिलाध्यक्ष, पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर एवं सभापति शिवरतन अग्रवाल सभी वार्डवासियों की बातों को गंभीरता से सुना और उन्हें पूर्ण रूप से आश्वस्त किया कि नगर परिषद क्षेत्र की सभी कमियों और समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा।

इसमें सबसे ज्यादा समस्या पीने के पानी के लिए आई इसको लेकर जिलाध्यक्ष एवं सभापति ने वहां उपस्थित जल विभाग के अधिशाषी अभियंता रामकेश मीना को निर्देष देते हुए कहा कि नसिया कॉलोनी के लिए अलग से पानी की बड़ी टंकी बनाकर स्थाई समाधान करे।

जिलाध्यक्ष महोदय एवं मैंने स्पष्ट किया कि प्रत्येक नागरिक की सुविधा और क्षेत्र का समग्र विकास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। संबंधित विभागों के सहयोग से आवश्यक कदम उठाकर समस्याओं का स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

इस अवसर पर सभी संबंधित वार्डों के माननीय पार्षदगण कमलेश महावर, रवि गोठवाल, गोपाल धामोनिया, रामबाबू शर्मा, अंजू जाटव,जल विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारीगण, समर्पित कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  मरीजों को फल वितरण, राहगीरों को शरबत पिलाया, फतेहाख्वानी कर मनाया 605 वां "कायम खाँ दिवस"
Vishwkarma Electric

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now