भाजपा जिलाध्यक्ष मानसिंह गुर्जर ने विद्यार्थियों की समस्या का समाधान किया


 गंगापुर सिटी, 24 मार्च।  पंकज शर्मा।राजकीय पीजी महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं की चल रही समस्या को लेकर छात्र नेता सीताराम गुर्जर ने बताया कि बीएससी, बीए, बीकॉम साथ ही बीएससी-बीएड व बीए-बीएड थर्ड सेमेस्टर के सभी स्टूडेंट्स के मैसेज आ रहे हैं कि हमने तो एग्जाम फॉर्म भरते समय कंपलसरी सब्जेक्ट कंप्यूटर का फॉर्म फिल किया था लेकिन यूनिवर्सिटी ने जो टाइम टेबल जारी किया है, उसमें केवल कंपलसरी पर्यावरण सब्जेक्ट के पेपर का टाइम टेबल आया है इन सभी समस्याओं को लेकर भाजपा के जिला अध्यक्ष मानसिंह गुर्जर को छात्र-छात्राओं के समक्ष आ रही सभी समस्याओं से अवगत कराया। सभी समस्याओं को सुनकर भाजपा जिला अध्यक्ष मानसिंह गुर्जर ने परीक्षा नियंत्रक प्रवीण भार्गव को कॉल किया और विद्यार्थियों की समस्या से अवगत कराया कि इस बार थर्ड सेमेस्टर में सभी रेगुलर व प्राइवेट स्टूडेंट्स के केवल पर्यावरण का ही पेपर होगा, इसलिए थर्ड सेमेस्टर के सभी विद्यार्थी केवल कंपलसरी के इसी पेपर की तैयारी करें। इसी के साथ जिला अध्यक्ष मानसिंह गुर्जर को माला पहनाकर सम्मान किया। इस अवसर पर सीताराम गुर्जर,अजीत गुर्जर आदि मौजूद रहे।

Vishwkarma Electric

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now