गंगापुर सिटी, 24 मार्च। पंकज शर्मा।राजकीय पीजी महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं की चल रही समस्या को लेकर छात्र नेता सीताराम गुर्जर ने बताया कि बीएससी, बीए, बीकॉम साथ ही बीएससी-बीएड व बीए-बीएड थर्ड सेमेस्टर के सभी स्टूडेंट्स के मैसेज आ रहे हैं कि हमने तो एग्जाम फॉर्म भरते समय कंपलसरी सब्जेक्ट कंप्यूटर का फॉर्म फिल किया था लेकिन यूनिवर्सिटी ने जो टाइम टेबल जारी किया है, उसमें केवल कंपलसरी पर्यावरण सब्जेक्ट के पेपर का टाइम टेबल आया है इन सभी समस्याओं को लेकर भाजपा के जिला अध्यक्ष मानसिंह गुर्जर को छात्र-छात्राओं के समक्ष आ रही सभी समस्याओं से अवगत कराया। सभी समस्याओं को सुनकर भाजपा जिला अध्यक्ष मानसिंह गुर्जर ने परीक्षा नियंत्रक प्रवीण भार्गव को कॉल किया और विद्यार्थियों की समस्या से अवगत कराया कि इस बार थर्ड सेमेस्टर में सभी रेगुलर व प्राइवेट स्टूडेंट्स के केवल पर्यावरण का ही पेपर होगा, इसलिए थर्ड सेमेस्टर के सभी विद्यार्थी केवल कंपलसरी के इसी पेपर की तैयारी करें। इसी के साथ जिला अध्यक्ष मानसिंह गुर्जर को माला पहनाकर सम्मान किया। इस अवसर पर सीताराम गुर्जर,अजीत गुर्जर आदि मौजूद रहे।


2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।