भाजपा जिलाध्यक्ष ने ली संगठनात्मक बैठक


सवाई माधोपुर 25 मार्च। भारतीय जनता पार्टी के सवाई माधोपुर और खंडार विधानसभा के पदाधिकारियों की बैठक जिलाध्यक्ष मानसिंह गुर्जर की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में आयोजित हुई।
जिला मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि बैठक में दोनों विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सभी जिला पदाधिकारी, मंडल पदाधिकारी एवं प्रमुख कार्यकर्ताओं से पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई और रूपरेखा तैयार की गई, जिलाध्यक्ष मानसिंह गुर्जर ने आगामी 2 अप्रैल को गंगापुर सिटी में होने वाले उपमुख्यमंत्री राजकुमारी दिया कुमारी के दौरे को लेकर दिशा निर्देश दिये।
उन्होने बताया कि उपमुख्यमंत्री 2 अप्रैल को प्रातः 11 बजे गंगापुर सिटी जयपुर बाईपास रोड़ पहुंचेगी जहां कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जगह जगह भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके बाद उपमुख्यमंत्री आकाश इंस्टीट्यूट के उदघाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेगी। उपमुख्यमंत्री प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेगी और गंगापुर सिटी की कई सड़कों का शिलान्यास भी करेगी और छात्र छात्राओ को स्कूटी भी वितरण करेगी। उन्होने बताया कि उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी भाजपा के बामनवास और गंगापुर सिटी विधानसभा के पदाधिकारियों की बैठक भी लेगी।
बैठक के बाद जिलाध्यक्ष ने खंडार विधानसभा में स्थित बालेर पहुंच कर कुश्ती दंगल कार्यक्रम में भी शिरकत की। 26 मार्च को जिला अध्यक्ष मानसिंह गुर्जर गंगापुर सिटी विधानसभा एवं बामनवास विधानसभा के मंडल अध्यक्ष एवं जिला कार्यकर्ताओं की बैठक बायपास स्थित कार्यालय पर लेंगे।
इस दौरान बैठक में खंडार प्रधान नरेंद्र चौधरी, पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश जैन, डॉ भरत मथुरिया, जिला महामंत्री हरिओम गर्ग चंपालाल मीणा जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण धाकड़, बलवीर सिंह राजावत, जिला मंत्री हरिप्रसाद गुप्ता, कोषाध्यक्ष दीनदयाल अग्रवाल, आई टी प्रमुख मुकेश शर्मा, बजरिया मंडल अध्यक्ष नीलकमल जैन शहर मंडल अध्यक्ष श्रीचरण महावर, मलारना मंडल अध्यक्ष सीताराम गुर्जर, बजरिया मंडल महामंत्री आकाश भारद्वाज, कन्हैया सैनी, युवामोर्चा उपाध्यक्ष मुरली गौतम, प्रीतम चौधरी, रामपाल बालोत, बनवारी बंसल, सीताराम शुक्ला आदि उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now