केंद्रीय बजट मध्यम वर्ग के लिए लक्ष्मी का वरदान साबित होगा – मेवाड़ा
भीलवाड़ा। पेसवानी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट में गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति के कल्याण एवं उत्थान की दिशा में कदम आगे बढ़ाए हैं। यह बजट मध्यम वर्ग के लिए लक्ष्मी का वरदान साबित होगा। यह न केवल वर्तमान की समस्त आवश्यकताओं की पूर्ति करता है, बल्कि विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम है। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने यह प्रतिक्रिया केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में बजट प्रस्तुत करने के बाद व्यक्त की।
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा 12 लाख तक की आय में इनकम टैकस की छूट प्रदान करते हुए देश के मध्यम वर्ग के लिए बड़ी घोषणा किए जाने का जिलाध्यक्ष मेवाड़ा ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि यह अभूतपूर्व निर्णय न केवल मध्यम वर्ग की क्रय शक्ति बढ़ाएगा बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को भी एक नई गति प्रदान करेगा। इससे करदाताओं को बचत का अवसर मिलेगा और वे अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि बजट में कपास की पैदावार बढ़ाने के लिए 5 वर्षों तक एक मिशन चलाने की बात कही गई है, इससे भीलवाड़ा सहित देश के कपड़ा उद्योग को मजबूती मिलेगी। किसानों के लिए क्रेडिट कार्ड की सीमा 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख करने का भी महत्वपूर्ण कार्य किया है। इससे देश के 7.7 करोड़ किसान वर्ग लाभान्वित होगा। एमएसएमई, कृषि, निवेश और निर्यात, रक्षा क्षेत्र पर विशेष फोकस किया गया है। केंद्रीय बजट में मेक इन इंडिया, इम्पलॉयमेंट और इनोवेशन, एनर्जी सप्लाई, खेलों के विकास की बात कही गई हैं। युवाओं के स्टार्ट अप के लिए लोन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए बजट के साथ मेडिकल और आईटीटी की सीटों में बढ़ोतरी, राष्ट्रीय कौशल विकास केंद्रों की स्थापना जैसी अनेक घोषणाएं बजट में हुई है।
उन्होंने कहा कि यह बजट देश को वर्ष 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा एवं भाजपा जिला संगठन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का देश की आम जनता को समर्पित सर्व स्पर्शी, सर्व समावेशी ऐतिहासिक बजट प्रस्तुत करने पर आभार व्यक्त किया।