विधायक बारा ने कौंधियारा, जसरा व शंकरगढ़ में गिनाई सरकार की उपलब्धियां
प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र स्थित कौंधियारा, शंकरगढ़ और जसरा में अपना दल विधायक डॉ वाचस्पति ने भाजपा सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर डबल इंजन की सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की,जिसे उपस्थित लोगों द्वारा जमकर सराहा गया। डॉ वाचस्पति ने बताया कि केन्द्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार द्वारा अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं को सीधे लाभार्थियों तक पहुंचा रही है। जिनमें आवास, राशन, शौचालय, बिजली पानी,शिक्षा एवं सड़क निर्माण कार्य शामिल हैं। इतना ही नहीं, किसानों को समय समय पर खाद बीज की उपलब्धता, गन्ना किसानों का भुगतान एवं गरीब परिवार को उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर कनेक्शन सहित दिए जा रहे हैं। गम्भीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों को भी सरकार द्वारा निःशुल्क इलाज भी कराया जा रहा है। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख कौंधियारा इन्द्रनाथ मिश्रा, शंकरगढ़ निर्मला देवी और जसरा अजीत सिंह उर्फ पप्पू के अलावा प्रतिनिधि फूलचंद पटेल, श्यामू निषाद, अखिलेश सिंह, वंदना सिंह, जगत नारायण शुक्ला, दिलीप चतुर्वेदी, बीडीओ शंकरगढ़ मनोज कुमार सिंह, कौंधियारा सुभाष चंद्र, जसरा अनीस अहमद, डॉ. विनोद त्रिपाठी, मीडिया प्रभारी नीरज केसरवानी, कुलदीप पाठक, चंचल द्विवेदी, महेश प्रसाद त्रिपाठी समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।