भाजपा ने मतगणना से पूर्व ली अभिकर्ताओ की बैठक


भाजपा ने मतगणना से पूर्व ली अभिकर्ताओ की बैठक

सवाई माधोपुर 30 नवम्बर। भारतीय जनता पार्टी के मतगणना अभिकर्ताओं की कार्यशाला आयोजित की गई।
जिला मिडिया प्रभारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया की जिले के चारो विधानसभा के मतगणना अभिकर्ताओं की कार्यशाला में मुख्य वक्ता प्रदेश महामंत्री मोतीलाल मीना एवं अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुशील दीक्षित ने की। उन्होंने अभिकर्ताओं को 3 नवम्बर को समय पर मतगणना स्थल पर पहुंचने और मतगणना होने तक सजग रहने और मत पेटी सील्ड होने तथा काउंटिंग पूर्ण होने तक टेबल नही छोड़ने के निर्देश दिए।
इस दौरान प्रदेश से आए एडवोकेट अनिल दुबे, पूर्व जिला अध्यक्ष भरतलाल मथुरिया, खंडार प्रधान नरेंद्र चैधरी, बौंली प्रधान कृष्ण पोसवाल, बामनवास प्रधान शशिकला मीना, गंगापुर नगर परिषद के सभापति शिवरत्न गुप्ता उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ें :  एसीबीईओ ने किया विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now