भाजपा ने मतगणना से पूर्व ली अभिकर्ताओ की बैठक
सवाई माधोपुर 30 नवम्बर। भारतीय जनता पार्टी के मतगणना अभिकर्ताओं की कार्यशाला आयोजित की गई।
जिला मिडिया प्रभारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया की जिले के चारो विधानसभा के मतगणना अभिकर्ताओं की कार्यशाला में मुख्य वक्ता प्रदेश महामंत्री मोतीलाल मीना एवं अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुशील दीक्षित ने की। उन्होंने अभिकर्ताओं को 3 नवम्बर को समय पर मतगणना स्थल पर पहुंचने और मतगणना होने तक सजग रहने और मत पेटी सील्ड होने तथा काउंटिंग पूर्ण होने तक टेबल नही छोड़ने के निर्देश दिए।
इस दौरान प्रदेश से आए एडवोकेट अनिल दुबे, पूर्व जिला अध्यक्ष भरतलाल मथुरिया, खंडार प्रधान नरेंद्र चैधरी, बौंली प्रधान कृष्ण पोसवाल, बामनवास प्रधान शशिकला मीना, गंगापुर नगर परिषद के सभापति शिवरत्न गुप्ता उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।