पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनाव से पूर्व सेमीफाइनल- गजेंद्र सिंह
भीलवाड़ा 10 नवंबर|भाजपा के केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री एवं भाजपा प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी ने कहा कि भाजपा एक मत होकर चुनाव लड़ रही है जो पार्टी के विचारधारा के हैं इस विचारधारा पर चलकर मोदी जी के हाथ को मजबूत करना है भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल के खिलाफ जो खड़ा है वह हमारा विरोधी है एवं कमल ही हमारे पार्टी का प्रत्याशी है उन्होंन आव्हान करते हुए बताया कि सभी संगठनों की अलग-अलग व्यवस्था है जिसमें भाजपा ने जो तय किया है जिन प्रत्याशियों को उतारा है उसे भारी बहुमत से जीतना है यह बात भाजपा जिला कार्यालय में भीलवाड़ा अल्पकालीन प्रवास के दौरान कहीं
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि विगत 5 वर्ष से कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए जो मेहनत कार्यकर्ताओं ने की है उसकी परीक्षा की घड़ी आ गई है उन्होंने कहा कि भारत की बढ़ती हुई ताकत को रोकने के लिए पूरे विश्व की ताकते भारत की समृद्धि ,एकता को देखते हुए एक साथ एकत्रित हुई है नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है जिसका सेमी फाइनल पांच राज्यों के चुनाव को महत्वपूर्ण बताया, कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए उन्हें बुथ स्तर तक पूरी ताकत से लगने की कहा
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल, संभाग सह प्रभारी अतर सिंह भडाना,भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेड़िया ,भीलवाड़ा विधानसभा भाजपा प्रत्याशी विट्ठल शंकर अवस्थी, सभापति राकेश पाठक मंचासीन थे इससे पूर्व प्रदेश चुनाव प्रभारी जोशी एवं केंद्रीय मंत्री सिंह हेलीकॉप्टर से मोदी ग्राउंड में उतरकर सीधे भाजपा जिला कार्यालय पहुंचे
केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव प्रभारी के भाजपा जिला कार्यालय आने पर भाजपा संगठन की ओर से उनका जोरदार स्वागत अभिनंदन किया
इस अवसर पर भाजपा की विशेष महत्वपूर्ण चुनावी मीटिंग में शहर एवं जिला पदाधिकारी मोर्चा एवं मंडल अध्यक्ष महामंत्री ,पूर्व सभापति, पूर्व नगर एवं मंडल अध्यक्ष ,पार्षद एवं पार्षद प्रत्याशी सहित वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे
कार्यकर्ताओं के साथ अलग से बैठक कर महत्वपूर्ण मंत्रणा की
प्रदेश चुनाव प्रभारी जोशी एवं केंद्रीय मंत्री सिह ने बंद कमरे में भीलवाड़ा जिले की सातों विधानसभाओं की कार्यकर्ताओं से अभी तक चुनावी फीडबैक लेकर आगामी व्युरचना पर महत्वपूर्ण विचार विमर्श किया