भाजपा नेता मनोज कुनकटा के अथक प्रयास लाए रंग


भाजपा नेता मनोज कुनकटा के अथक प्रयास लाए रंग; उप मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने मनोज कुनकटा की मांग को दी मंजूरी, तलावड़ा तहसील क्षेत्र को दी रोडवेज बसों की सौगात

गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। तलावड़ा तहसील मुख्यालय को प्रदेश मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय से जोड़ने के लिए परिवहन विभाग की बस संचालित करने की वर्षों पुरानी मांग मंजूर हुई है। जयपुर सिविल लाइंस स्थित सरकारी आवास पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री डॉ श्री प्रेमचंद बैरवा से भाजपा युवा नेता मनोज कुनकटा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर तलावड़ा से जयपुर रोडवेज बसों की सौगात मंजूर होने पर आभार व्यक्त किया एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर व मिठाई खिलाकर धन्यवाद ज्ञापित किया। तलावड़ा तहसील मुख्यालय को प्रदेश मुख्यालय जयपुर एवं जिला मुख्यालय सवाई माधोपुर से जोड़ने के लिए परिवहन विभाग की बस संचालित करने की वर्षों पुरानी मांग मंजूर हुई है।
भाजपा युवा नेता मनोज कुनकटा के अथक प्रयासों एवं मांग को उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने मंजूर करते हुए रोजवेज बसों की सौगात दी है। मनोज कुनकटा ने बताया कि राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम सवाई माधोपुर आगरा की बस 9 बजे तलावड़ा, मीणापाडा, बाटोदा मलारना डूंगर, भाड़ौती बोलीं, निवाई होते जयपुर पहुंचेंगी। साथ ही इसी प्रकार राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम वैशाली नगर आगरा द्वारा जयपुर से नारायणपुर, टटवाडा वाया गंगापुर मार्ग पर शिड्यूल संचालित किए जाने के आदेश प्रसारित किए हैं।
जयपुर से शाम 3 बजे चलकर चाकसू,लालसोट, गंगापुर सिटी, अमरगढ़ चौकी, कुनकटा, मीनापाडा होते हुए तलावड़ा पहुंचेगी।
जयपुर से दोपहर 2 बजे चलकर शाम 7 बजे नाराय पुर टटवाडा पहुंचेंगी। वापिस नारायणपुर टटवाडा से सुबह 6.30 बजे प्रारम्भ होकर 11.30 पर जयपुर पहुंचेंगी। बस सुबह 5.30 बजे जयपुर से चलकर 10.30 पर नारायणपुर टटवाडा पहुंचेंगी। वापिस दोपहर 12 बजे नारायणपुर टटवाडा से चलकर शाम 5 बजे जयपुर पहुंचेंगी।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now