भाजपाइयों ने मोदी के मन की बात के 108 वें संस्करण को यमुनानगर के 1433 बूथों पर सुना
प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 108वें संस्करण को भाजपा यमुनापार के जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति ने अरैल नैनी के बूथ संख्या एक पर कार्यकर्ताओं संग देखा और कहा मन की बात प्रेरणा और उर्जा का अध्याय बनता चला जा रहा है। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने नारीबारी के बूथ संख्या 269 पर मन की बात को रेडियो पर व्यापारियों एवं कार्यकर्ताओं संग सुनते हुए कहा प्रयागराज का नाम मन की बात पर आने से बहुत ख़ुशी मिली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए जन-जन को मन की बात से प्रेरणा लेकर कुछ ऐसा करने को कहा जिससे प्रत्येक बार प्रयागराज का नाम “मन की बात” में आएं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 108 अंक का महत्व, उसकी पवित्रता, एक गहन अध्ययन का विषय बताया, माला में 108 मनके, 108 बार जप, 108 दिव्य क्षेत्र, मंदिरों में 108 सीढ़ियाँ, 108 घंटियाँ, 108 का ये अंक असीम आस्था से जुड़े अंक का महत्व ‘मन की बात’ में बताते हुए 108वाँ संस्करण को खास बताया। साथ ही भारत के प्रयास से 2023 को बाजरा का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष के रूप में मनाए जाने व इससे इस क्षेत्र में काम करने वाले स्टार्टअप को बहुत सारे मिले अवसर में लखनऊ से शुरू हुए ‘कीरोज फूड्स’ प्रयागराज के ग्रैंड-माँ मिलेट्स’ और न्यूट्रास्युटिकल रिच ऑर्गेनिक इंडिया’ जैसे कई स्टार्टअप को बताया। इससे प्रयागराज के नागरिकों एवं भाजपाइयों में खुशी व्याप्त है। मन की बात में बृजेश पांडेय, राजकुमार मिश्रा,,अमन मिश्रा, आनन्द सिंह, सुधाकर पांडेय,अवध विहारी सिंह,लाला केसरवानी, छोटे लाल,बबलू जायसवाल, अंकित केसरवानी,विजय सिंह, गिरीश कुमार चतुर्वेदी, सुभाष चतुर्वेदी,रवि यादव आदि उपस्थित रहे।