भाजपा नेताओं का सीतामाता आने पर किया स्वागत
सवाई माधोपुर 26 अगस्त। उत्तराखंड से भाजपा विधायक भूपाल राम टम्टा एवं जिले के पदाधिकारियों के विधानसभा क्षेत्र खंडार के नीमली खुर्द गांव के निकट सीता माता के स्थान पर पहुंचने पर स्वागत सम्मान किया गया।
इस अवसर पर उत्तराखंड विधायक के साथ लाखन सिंह मीणा खंडार विधानसभा प्रभारी, रामपाल बालोत, मनोज बैरवा जिला अध्यक्ष एससी मोर्चा, अशोक बेंडवाल, मुकेश कुमार योगी जिला मंत्री ओबीसी मोर्चा, खेमराज महावर का मुकेश मीना जिला मंत्री भाजपा एसटी मोर्चा सवाई माधोपुर व गांव के गणमान्य लोगों ने माला व साफा पहनकर जोरदार स्वागत किया।
इस दौरान भेरुलाल सीता माता कमेटी अध्यक्ष, कालूराम मीणा, मानसिंह मीणा पूर्व मेंबर, गिरिराज मीणा मेंबर व कमलेश कुमार योगी नीमली खुर्द मेंबर, मथुरा लाल बैरवा संग्रामपुर मेंबर, झंडू लाल मीणा नीमली खुर्द आदि सहित पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।