भाजपा महिला मोर्चा ने मनाया गणगौर महोत्सव

Support us By Sharing

मतदाता का दिलाया सकंल्प, मिसेज गणगौर प्रतियोगिता आयोजित

भीलवाडा। भंवर म्हाने पूजन दयो गणगौर पंक्तियों के साथ आज भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा गणगौर महोत्सव मनाया गया तथा मिसेज गणगौर प्रतियोगिता आयोजित और लोकसभा चुनाव को मध्य नजर रखते हुए अधिक से अधिक मतदान करने का संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम की आयोजन भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीमती आरती कोगटा ने बताया कि गणगौर पर्व के अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा द्वारा शहर के वार्ड नंबर 6 पटेल नगर में सिद्धेश्वर महामंदिर क्षेत्र में गणगौर महोत्सव मनाया गया इस गणगौर महोत्सव में महिलाओं ने अच्छे और आकर्षक परिधानों में सज संवर कर समझकर श्रृंगार कर बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और भंवर म्हाने पूजन दयो गणगौर जैसे गीतो की धुन पर महिलाओं और युवतियों ने एक से बढकर एक नृत्य की प्रस्तुतियां दी। कोगटा व सह संयोजक माया राठौड ने बताया की कार्यक्रम के अतिथि नगर परिषद अभिनैत्री प्रतिष्ठा ठाकुर व स्नेहलता मेलाणा थे। आयोजन के दौरान मिसेज गणगौर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमे महिलाओं ने बढचढ कर भाग लिया। निर्णायक प्रतिष्ठा ठाकुर और स्नेहलता मेलाणा ने भूमिका निभाते हुए मिसेज गणगौर का चयन किया जिसमे प्रथम टीना कवंर द्वितीय सोनू कवंर और तृतीय मंजू तोमर रही। कोगटा ने बताया की कार्यक्रम मे उपस्थित सभी महिलाओ को लोकसभा चुनाव मे अपने मताधिकार का उपयोग कर मतदान करने काआव्हान करते हुए शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में माया राठौड, मंजू जांगिड, कविता सिंह, जिया, गीता जादौन, मंजू तौमर, भावना वैष्णव, रीना गुप्ता, मंजू नागौरी, सुमित्रा वैष्णव, लक्ष्मी कवंर, माया राजावत, पुष्पा राघवआदि का सहयोग रहा।


Support us By Sharing