बांसवाड़ा| भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष शीतल भंडारी ने प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन राठौड़ से मिलकर बांसवाड़ा जिले के लिए मां वाड़ी लाने की बात करी जिससे नयी पंचायत और नये वार्ड बने हे जहा पर कच्ची बस्ती है जिससे हर वर्ग की महिलाओं और बच्चों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले और जो बच्चे विधालय नहीं जा रहे हैं उन बच्चों को बालवाड़ी के माध्यम से शिक्षित किया जा सके इस अवसर पर तलवाडा प्रधान निर्मला मकवाना पंचायत समिति सदस्य संतु चरपोटा जिला परिषद सहकार भारती जिला संयोजक कुसुम जोशी आदि महिला उपस्थित रहे ये जानकारी मिडिया प्रभारी वीभा चक्रवर्ती ने दी|