कुशलगढ़|स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में बांसवाड़ा नव निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष शीतल भंडारी ने मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत छात्राओं से मिलकर स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई और युवा बच्चियों को देश की भावी चिकित्सा विभाग में चिकित्सक बनने पर लक्ष्य प्राप्ति हेतू मार्गदर्शन किया स्वामी विवेकानंद जी की जीवनी पर प्रकाश डाला इस अवसर पर वीणा पुरोहित बीनिता कंसारा सुनिता अधिकारी साक्षी खुशबु रचना सोनु महिमा रिषिका प्रीती ग्रिषा प्रिया जैनिस आदि छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया