मलारना डूंगर|भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान को लेकर आज भाजपा मंडल मलारना डूंगर की कार्यशाला भाडोती में रखी गई मीडिया संयोजक अमित कुमार शर्मा ने बताया की मीटिंग में सदस्यता अभियान संभाग प्रभारी हेमराज मीणा भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील दीक्षित सदस्यता अभियान जिला संयोजक दीनदयाल अग्रवाल विधानसभा प्रभारी दामोदर बिंदल सदस्यता अभियान मंडल संयोजक मुकेश सैनी सह संयोजक व मंडल उपाध्यक्ष अमित कुमार शर्मा सुरेश चंद महावर मंडल उपाध्यक्ष श्री चंद सैनी एसटी मोर्चा मंडल अध्यक्ष कमल मीना मंडल महामंत्री हनुमान जैन रामप्रसाद योगी धर्मेंद्र सिंह पूरा मोहन मंगल उमर खलीफा सुरेंद्र सैनी मुरारी जांगिड़ आदि कई कार्यकर्ता मौजूद रहे
मीटिंग में संभाग प्रभारी हेमराज मीणा ने संभोदन में कहा की भाजपा के इस राष्ट्रीय अभियान में सभी कार्यकर्ता खुद मोबाइल से8800002024पर मिस काल करके सदस्य बनने और सभी लोगो को सदस्य बनाए 1सितंबर से यह अभियान शुरू किया जाएगा
उन्होंने बताया की जिन लोगो के पास एनराल्ड मोबाइल नही उनकी सदस्यता के लिय कार्यकर्ताओं को ऑफ लाइन फार्म उपलब्ध करवाए जाएंगे जिला अध्यक्ष सुशील दीक्षित ने सभी कार्यकर्ताओं को पूर्ण लगन से इस अभियान में जुड़ने को कहा उन्होंने कहा की केंदीय सरकार व राज्य सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाए व सदस्यता अभियान में सहयोग करने के लिए ढाणी ढाणी गांव गांव घर घर पहुंचे जिला संयोजक दीनदयाल अग्रवाल ने विधानसभा प्रभारी ने विस्तृत से सदस्यता अभियान को समझाया व सबको टारगेट के साथ सफल बनाने को कहा मंडल अध्यक्ष सीताराम गुर्जर ने आए हुए अतिथियों का स्वागत अभी नंदन किया और सदस्यता अभियान में तय लक्ष्य को पूरा करने का पूर्ण विश्वास दिलाया

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।