सवाई माधोपुर 14 दिसम्बर। भाजपा सरकार के एक वर्ष पूर्ण पर 17 दिसम्बर को जयपुर में आयोजित होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विशाल जनसभा की तैयारियों को लेकर संगठन के पदाधिकारियों की बैठक एक मैरिज गार्डन में आयोजित हुई।
जिला मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि बैठक मे चारों विधानसभा से जाने वाले कार्यकर्ताओं से चर्चा कर योजना बनाई गई। जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मोतीलाल मीणा उपस्थित रहे। बैठक में कार्यकताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई और स्थान चिन्हित किए गए। सवाई माधोपुर और गंगापुर जिले से 170 से अधिक बसे जनसभा में जाएगी। प्रदेश उपाध्यक्ष ने जनसभा की तैयारियों को लेकर कल चौथ का बरवाड़ा मंडल, कुण्डेरा मंडल और शहर मंडल के बूथ अध्यक्षों की बैठक ली और उनके मनोनयन के लिए उनका स्वागत किया।
बैठक से पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल मीणा और जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित ने बताया कि भजनलाल सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर के दादिया में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे जिसमें लगभग तीन लाख लोगों के सम्मिलित होने की संभावना है। प्रधानमंत्री मोदी उसी दिन राजस्थान के पूर्वी राजस्थान की महत्वाकांक्षी योजना का शिलान्यास करेंगे। उन्होने बताया कि सभी मंडल स्तर पर सभा में जाने वाली बसों के लिए चारों विधानसभाओ में चार चार कार्यकर्ताओं की टोली बनाई गई है प्रत्येक बस पर दो-दो कार्यकर्ता प्रभारी व सह प्रभारी बनाए गए हैं। खंडार मंडल से 19, बरवाड़ा मंडल से 16, कुस्तला मंडल से 18, छान मंडल से 12, सवाई माधोपुर शहर मंडल मे 10, बजरिया मंडल से 6, सवाई माधोपुर ग्रामीण मंडल से 12, मलारना डूंगर से 23, कुंडेरा मंडल से 15, गंगापुर शहर मंडल से 8, तलवाड़ा मंडल से 10, गंगापुर ग्रामीण से 10, वजीरपुर मंडल से 15, बोली मंडल से 16, बरनाला मंडल से 20, मित्रपुरा मंडल से 14, बामनवास मंडल से 20 इसके अलावा महिला मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा, ओबीसी मोर्चा, युवा मोर्चा, किसान मोर्चा द्वारा प्रत्येक विधानसभा में एक-एक बस ले जाने का लक्ष्य तय किया गया साथ ही बसों से जाने के अलावा जिले भर से कम से कम 150 फोर व्हीलर गाड़ियों के माध्यम से कार्यकर्ता मोदी की आमसभा में जाएंगे। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष बजरंग लाल जाट, सुरेशचंद जैन, महामंत्री चंपालाल मीणा, नगर परिषद सभापति सुनील तिलकर उपाध्यक्ष बलवीर सिंह राजावत, मीरा सैनी, हनुमत दीक्षित, जिला मंत्री हरिप्रसाद गुप्ता, हरफूल मरमट, दीनदयाल मथुरिया, शहर मंडल अध्यक्ष श्रीचरण महावर सहित सभी जिला व मण्डल स्तरीय पदाधिकारी एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिन के अवसर पर कल राजकीय सामान्य चिकित्सालय के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर भी आयोजित करने पर चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष दीक्षित ने रक्तदान शिविर की जिम्मेदारी भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा, पूर्व सभापति कमलेश जैलिया, जिला कोषाध्यक्ष दीनदयाल अग्रवाल, पूर्व ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रीतम चौधरी को दी गई।