भाजपाईयों ने किया प्रभारी मंत्री गौतम दक का अभिनंदन


सवाई माधोपुर 27 जून। भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारियो ने गुरुवार को राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री एवं जिले के नव नियुक्त जिला प्रभारी मंत्री गौतम दक का पहली बार सवाई माधोपुर आगमन पर कुशतला हाईवे पर पहुंचकर जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित के नेतृत्व मे स्वागत किया।
जिला मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि प्रभारी मंत्री गौतम दक एक दिवसीय अपने सरकारी दौरे पर सवाई माधोपुर पहुंचे थे। जहां उन्होंने पेंशन विभाग की और से राजीव गांधी संग्रहालय में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया उसके बाद सर्किट हाउस पहुंचकर कार्यकर्ताओ से मुलाकात कीं उन्होने इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियो की बैठक ली।
गौतम दक के प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार आगमन पर भाजपा के पदाधिकारियों ने माला, साफा, दुपट्टा पहनाकर और त्रिनेत्र गणेश की तस्वीर भेट कर अभिनंदन किया।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश जैन, जिला महामंत्री चंपालाल मीणा, जिलाउपाध्यक्ष, बलवीर सिंह राजावत, नगर परिषद सभापति सुनील तिलकर, पूर्व सभापति कमलेश जैलिया, पूर्व उपसभापति कपिल जैन, बजरिया मंडल अध्यक्ष नीलकमल जैन, गंगापुर सिटी मंडल अध्यक्ष नवीन शर्मा, पूर्व यूआईटी चेयरमैन जगदीश अग्रवाल, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मुरली गौतम, मंडल महामंत्री आकाश भारद्वाज, कमलेश शर्मा, आईटी संयोजक मुकेश शर्मा, कार्यालय मंत्री राजू दाधीच आदि भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now