संजीव कुमार पांडे को जिला प्रतिनिधि बनने पर भाजपाइयों ने दी बधाई


प्रयागराज।भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों के मंडलों एवं जनपदों में मण्डल अध्यक्षों एवं जिला प्रतिनिधियों की हाल ही में नियुक्ति की है। उसी कड़ी में प्रयागराज अंतर्गत यमुनापार के नारीबारी मण्डल से संजीव कुमार पाण्डेय को जिला प्रतिनिधि मनोनीत किया गया है। उन्होंने बताया कि पार्टी द्वारा मुझ जैसे कार्यकर्ता को जिले की जो जिम्मेदारी मिली है उसके लिए मैं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का दिल से आभार प्रगट करता हूं साथ ही साथ भरोसा दिलाता हूं कि पार्टी के द्वारा दिये गए पद का ईमानदारी व निष्ठा पूर्वक निर्वहन करूँगा। उनके मनोनयन से नारीबारी मण्डल समेत जिले के तमाम भाजपाइयों ने प्रदेश नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए संजीव कुमार पाण्डेय को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। कमलेश त्रिपाठी जिला मंत्री भाजपा,रवीश कुमार मिश्र पूर्व मंडल अध्यक्ष,मिथिलेश पाण्डेय,उमेश शुक्ला,अनुराग पाण्डेय,प्रमोद तिवारी,अर्जुन गुप्ता,अनिल चतुर्वेदी आदि ने बधाई दी है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now