सवाई माधोपुर 15 दिसम्बर। भारतीय जनता पार्टी सवाई माधोपुर द्वारा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिन के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।
जिला मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री के दीर्घायु जीवन और सफल कार्यकाल के लिए सवाई माधोपुर में सामान्य चिकित्सालय और गंगापुर सिटी में सीपी हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित के नेतृत्व में आयोजित रक्तदान शिविर में दोनों जगह आमजन और कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस दौरान जिला अस्पताल पीएमओ डॉ अमित गोयल, पूर्व सभापति कमलेश जेलिया, पूर्व जिला प्रमुख पृथ्वीराज मीणा, पूर्व उपसभा पति कपिल जैन, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष बनवारी जाट, बजरिया मंडल महामंत्री आकाश भारद्वाज, गंगापुर शहर मंडल अध्यक्ष नवीन शर्मा, आर डी जाट, कृष्णा गुप्ता, सहित भाजपा कार्यकर्ता और जिला अस्पताल के कर्मचारी उपस्थित रहे।