कोटा सांसद ओम बिरला के लगातार दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बनने पर भाजपाइयों ने जताया हर्ष


ओम बिरला को लोकसभा अध्यक्ष बनाए जाने से बढ़ा राजस्थान का मान – मेवाड़ा

भीलवाड़ा|18वीं लोकसभा में वरिष्ठ भाजपा नेता और कोटा सांसद ओम बिरला को लगातार दूसरी बार स्पीकर चुने जाने पर जिले के भाजपाइयों में हर्ष व्याप्त है। भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा सहित भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार किया।

जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि भाजपा कार्यालय पर उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने कहा कि लगातार दूसरी बार कोटा सांसद ओम बिड़ला को स्पीकर का पद मिलने से राजस्थान का मान – सम्मान बढ़ा है। जिस तरह 17वीं लोकसभा में ओम बिरला ने सदन का संचालन कुशलता के साथ किया था, उससे भी बेहतर तरीके से 18वीं लोकसभा में सदन की कार्यवाही चलेगी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकसित भारत का जो लक्ष्य है वो भी पूरा होगा।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अविनाश जीनगर, प्रहलाद त्रिपाठी, लोकसभा संयोजक शक्तिसिंह कालियास, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष भगवतसिंह राठौड़, मनोज बुलानी, चेतन वैष्णव, यशोवर्धन सेन सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ें :  बारिश होने की वजह से किसानों का बडा नुकसान का सामना करना पड़ रहा है
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now