भाजपाइयों ने डाँ.मुखर्जी को जन्म जयंती पर किया याद उनके पद चिन्हों पर चलने का किया आवाहन


प्रयागराज। जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्म दिवस जयंती पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी व भाजपा कार्यकर्ताओं ने यमुनानगर के नारीबारी शक्ति केंद्र संयोजक गिरीश कुमार चतुर्वेदी के प्रतिष्ठान पर शनिवार को डाँ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर श्रद्धा पूर्वक स्मरण करते हुए नमन् किया। जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने डॉ. मुखर्जी को मानवता के उपासक सिद्धान्त वादी नेता बताया। साथ हीं केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुए डाँ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के पद चिन्हों पर चलने का भी आह्वान किया। भाजपा नेता धर्मराज पाल ने कहा डाँ. श्यामा प्रसाद के बलिदान और त्याग समर्पण को कार्यकर्ता सदैव याद रखेगा। अधिवक्ता धीरेन्द्र मिश्र ने कहा उनके देश हित में किए गए संघर्षों को देश भूलेगा नहीं। इस अवसर पर शक्ति केंद्र संयोजक गिरीश कुमार चतुर्वेदी, भाजपा युवा नेता प्रवीण मिश्र, रामेश्वरी देवी, अरविंद तिवारी आदि रहें।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now