भाजपाईयों ने किया शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का स्वागत


सवाई माधोपुर 6 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राजस्थान सरकार में शिक्षा एवं पंचायतराज मंत्री मदन दिलावर एक दिवसीय दौरे पर सवाई माधोपुर पहुंचे।
जिला मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि सवाई माधोपुर पहुंचने पर भाजपा पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित के नेतृत्व में उनका स्वागत किया। मंत्री मदन दिलावर ने दौरे के दौरान कई कार्यक्रमों मे भाग लिया। उन्होंने सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओ की बैठक ली। उसके बाद डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया, मंत्री ने सीमेंट फैक्ट्री में स्थित दुर्गा माता मंदिर परिसर में एक नीम का पोधा लगाकर एक पेड़ मां के नाम अभियान का शुभारंभ भी किया। उसके बाद जिला कलेक्ट्रेट में प्रशासनिक अधिकारीयों की मीटिंग ली। उसके बाद मंत्री मदन दिलावर बामनवास गुर्जर गांव बड़ौद पहुंचे जहा उन्होंने राजकीय विद्यालय का उदघाटन किया। बामनवास जाते समय मंत्री दिलावर का भाजपा कार्यकर्ताओ और सरपंचों ने जगह जगह उनका भव्य स्वागत भी किया। इस दौरान सभी भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ें :  जिला स्तरीय बैंकिंग समन्वय एवं सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now