भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हमीद खान मेवाती का भीलवाडा में किया स्वागत अभिनंदन


मोदी सरकार और भजनलाल सरकार आमजन और समाज के सभी वर्गों को लेकर साथ चल रही है : हमीद खान मेवाती

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ता एवं मुस्लिम समाज के लोगों ने भीलवाड़ा में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हमीद खान मेवाती का जोरदार स्वागत अभिनन्दन किया। मेवाती ने मोर्चे के सभी कार्यकर्ताओं और मुस्लिम समाज के लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा की विचारधारा और रीति-नीति को समझते हुए सभी को साथ आकर काम करना चाहिए। उन्होंने बताया कि केन्द्र की मोदी सरकार और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार आमजन और समाज के सभी वर्गों को लेकर साथ चल रही है और जनकल्याणकारी योजनाओं को आगे बढ़ा रही है। मेवाती ने मुस्लिम समाज के जिम्मेदार लोगों से भी भाजपा में साथ आने का आह्वान किया। इस अवसर पर भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष इमरान कायमखानी, समाजसेवी जगदीश मानसिंहका, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष हमीद शेख, अब्दुल रशीद पठान, इरफान शेख, सलाउद्दीन सिलावट, यूसुफ रंगरेज पैरा टीचर संघ के अध्यक्ष अब्दुल हलीम सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ें :  अपना संस्थान ने रखी पर्यावरण पूरक गणपति स्पर्धा
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now